Home / उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने कुंभ की तैयारियों पर सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने कुंभ की तैयारियों पर सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि अब तक 22 में से केवल 9 पांटून पुल ही यातायात के लिए तैयार हो पाए हैं, जो कुल कार्य का लगभग 40% है। उन्होंने कहा, "अब जब इस महाआयोजन के लिए केवल 20 दिन बचे हैं, तो शेष पुलों का निर्माण कैसे पूरा होगा?

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। प्रयागराज के संगम तट पर हर 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ मेले का यह संस्करण 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। अनुमान है कि इस बार मेले में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार ने कुंभ के लिए कई तैयारियों और सुविधाओं का दावा किया है, लेकिन विपक्ष इन दावों पर सवाल उठाकर सरकार को घेर रहा है।

You can share this post!

योगी  का नेहरू पर हमला कहा उन्हें  मुसलमानों की चिंता थी, दलितों-वंचितों की नहीं

कुंभ तैयारियों पर अखिलेश यादव के आरोप और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

Leave Comments