अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया ;केशव मौर्य
समाजवादी पार्टी की ओर से माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
- Published On :
29-Jul-2024
(Updated On : 30-Jul-2024 10:07 am )
अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया ;केशव मौर्य
समाजवादी पार्टी की ओर से माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है.
उनका इशारा समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे की ओर था. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में पीडीए यानी- पिछड़े,दलितों और अल्पसंख्यकों को तवज्जो देने की रणनीति अपनाई थी. चूंकि माता प्रसाद पांडेय ब्राह्मण हैं, इसलिए मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधा है.माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
Previous article
यूपी में नेता प्रतिपक्ष होंगे माता प्रसाद पांडे, सपा की बैठक के बाद लिया गया फैसला
Next article
सपा ने महिला अपराधों पर पूछा सवाल, योगी बोले- इन्होंने ही कहा था, लड़के हैं गलती हो जाती...
Leave Comments