Home / उत्तर प्रदेश

आगरा रैली;बोले पीएम मोदी- शहजादे की एक्सरे मशीन  बहनों-बेटियों की अलमारियों में पहुंचेगी

अब कांग्रेस के शहजादे की एक्सरे मशीन बहनों-बेटियों की अलमारियों में पहुंचेगी.

आगरा रैली;बोले पीएम मोदी- शहजादे की एक्सरे मशीन  बहनों-बेटियों की अलमारियों में पहुंचेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में बीजेपी की एक रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों से कहा, अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की इंडी गठबंधन की सरकार आएगी तो आपकी संपत्तियों की जांच होगी. अब कांग्रेस के शहजादे की एक्सरे मशीन बहनों-बेटियों की अलमारियों में पहुंचेगी. अगर किसी गरीब मां ने अपनी बेटी के लिए ज्वार बाजरे के डिब्बे में रखा होगा तो वहां भी उनकी एक्सरे मशीन पहुंचेगी. थोड़ा बहुत जेवर गहना जो रखा होगा वो सपा-कांग्रेस की सरकार आई तो उस पर डाका डालेगी.

 

शहजादा की एक्स-रे मशीन अब माताओं-बहनों की अलमारी की जांच करेगी: पीएम मोदी |  Prince's X-ray machine will now check the wardrobe of mothers and sisters: PM  Modi

उन्होंने कहा, ये मैं नहीं कह रहा. उनके दिग्गज कर रहे हैं. शहजादे कह रहे हैं. माताएं-बहनें बताएं कि आपके पास जो स्त्री धन है, मंगलसूत्र है वो आप किसी को लेनी देंगी. सिर कटवा देगी लेकिन ये किसी को नहीं लेने देंगी. ये उनको मालूम नहीं है.

You can share this post!

सूरत में  बीजेपी की जीत; अखिलेश यादव ने जनता का अपमान बताया

अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Leave Comments