आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे; बस और कार की टक्कर ; 7 मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के नजदीक बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई | हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है.
- Published On :
04-Aug-2024
(Updated On : 04-Aug-2024 10:57 am )
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे; बस और कार की टक्कर ; 7 मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के नजदीक बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई | हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि रात के 12:30- 12:45 के आसपास नागालैंड की डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. एक्सप्रेस-वे पर कार से बस की भिड़ंत हो गई | कार आगरा से लखनऊ जा रही थीं | संभवतः चालक को नींद आने के कारण कार अपनी लेन को क्रॉस करते हुए बस से टकरा गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर नीचे गहरे गड्ढे में गिर गई.
/newsnation/media/media_files/KhpYzLTAdw09fDlS8SmH.jpg)
बस में सवार 60 लोगों में से चार की मौत होने की सूचना मिली है वहीं कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें एक महिला भी शामिल है बस में सवार 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Previous article
यूपी सरकार ने धर्म परिवर्तन क़ानून में किया बदलाव, अब होगी उम्रक़ैद
Next article
अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का अखिलेश पर हमला
Leave Comments