Home / उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे; बस और कार की टक्कर ; 7  मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के नजदीक बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई | हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे; बस और कार की टक्कर ; 7  मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर  इटावा के नजदीक बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई |  हादसे  में सात लोगों की मौत हो गई है.  एसएसपी संजय कुमार ने बताया  कि रात के 12:30- 12:45 के आसपास नागालैंड  की डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. एक्सप्रेस-वे पर  कार से बस की भिड़ंत हो गई |  कार आगरा से लखनऊ जा रही थीं  | संभवतः  चालक को नींद आने के कारण कार अपनी लेन को क्रॉस करते हुए बस से टकरा गई. जिससे  बस अनियंत्रित होकर  नीचे गहरे गड्ढे में गिर गई.

Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, इटावा में बस और कार  की भिडंत, 7 लोगों की मौत

बस में सवार 60 लोगों में से चार की मौत होने की सूचना मिली है वहीं कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें एक महिला भी शामिल है बस में सवार 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

You can share this post!

यूपी सरकार ने धर्म परिवर्तन क़ानून में किया बदलाव, अब होगी उम्रक़ैद

अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का  अखिलेश पर हमला 

Leave Comments