Home / उत्तर प्रदेश

गूगल मैप्स के सहारे जा रही कार नहर में गिरी, कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित, 10 दिन में यह दूसरा हादसा

24 नवंबर को गूगल मैप्स के कारण हुए हादसे में चली गई थी तीन लोगों की जान

बरेली। गूगल मैप्स को लेकर इन दिनों काफी शिकायतें आ रही हैं। इसके कारण हादसे भी हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक कार हादसे का शिकार हो गए। इस कार में तीन लोग सवार थे और गूगल मैप्स के निर्देश पर चल रहे थे। मैप्स ने रोड के साइड से रास्ता दिखाया था, लेकिन वहां पर सड़क थी ही नहीं और कार नहर में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बरेली-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर हुआ और कार को औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह चला रहे थे। वे गूगल मैप्स की मदद से पीलीभीत जा रहे थे। बड़कापुर गांव चौराहे के पास कलापुर नहर के पास सड़क कटाव के कारण गाड़ी पलट गई। खैर, कार में सवार तीनों लोगों को कोई हानि नहीं पहुंची। कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया।  बताया जा रहा है कि बरेली में पिछले 10 दिन में यह दूसरा ऐसा हादसा है। 24 नवंबर को गूगल मैप्स के सहारे जा रही एक गाड़ी अधूरे फ्लाईओवर से रामगंगा नदी में गिर गई थी। उस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की थी।  

You can share this post!

इस बार ही नहीं कई बार मस्जिद  कमेटी ने एएसआई को सर्वे से रोका

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Leave Comments