Home / यूटिलिटी

आपके एंड्रॉयड फोन से हो सकती है परेशानी, सरकारी एजेंसी ने तुरंत अपडेट करने को कहा

साइबर ठगी का शिकार होने से बचें

नई दिल्ली। अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इससे आपके फोन को नुकसान हो सकता है और आपको भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज हम कुछ ऐसी ही जानकारी आपको भी देने वाले हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी CERT-In ने नई वॉर्निंग जारी की है। एजेंसी का कहना है कि अगर आपके फोन में भी एंड्रॉयड का पुराना वर्जन है तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकता है।

अगर आपके फोन में भी एंड्रॉयज का 14,13 या 12 वर्जन है तो तुरंत इसे अपडेट कर लेना चाहिए। क्योंकि इसमें सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं हैं और आप साइबर ठगी का शिकार बन सकते हैं। स्मार्टफोन अपडेट करने के साथ उसके सिक्योरिटी अपडेट्स भी होते हैं। इससे आपको राहत मिल सकती है और स्मार्टफोन का डेटा सुरक्षित रह सकता है। ऐसे में आपको भूलकर भी कुछ ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए। स्मार्टफोन अपडेट करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें जाने के बाद आपको Update Now दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही नया अपडेट डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

 

 

You can share this post!

बीएसएनएल को मजबूत बनाने में जुटी सरकार, जियो और एयरटेल को देगी टक्कर

ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चल रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रेलवे अब करेगा सख्ती

Leave Comments