नई दिल्ली। अगर आप बीएसएनल यूजर हैं तो अगले साल से इसे कोसना बंद कर देंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगले साल मध्य तक बीएसएनल 4जी आने वाला है। इसके साथ ही देश में 5जी नेटवर्क का जाल बहुत तेजी से बिछाया गया है। 22 महीने में 4.5 लाख टॉवर लगाए गए हैं। इससे बहुत तेजी से 5जी नेटवर्क मिलने वाला है।
सिंधिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत में सिर्फ टेक्नोलॉजी लाना नहीं है, बल्कि हम भारतीय टेक्नोलॉजी लेकर आना चाहते हैं। इसमें हम दुनिया के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों का भी ध्यान रखेंगे। क्योंकि इसी आधार पर हम दुनिया भर में अपनी टेक्नोलॉजी भी लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 4G नेटवर्क लाने पर काम किया जा रहा है। अब तक करीब 22,500 मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं। अगले साल तक हम इस संख्या को 1 लाख तक करने वाले हैं।
अगले साल 25 हजार गांवों तक इंटरनेट
सिंधिया ने बुधवार को ऐलान किया कि 2025 के मध्य तक देश के उन 25,000 गांवों तक टेलीकॉम और मोबाइल इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जहां अभी तक ये सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पाईं हैं। बीएसएनएलअगले साल के मध्य तक 1,00,000 टेलीकॉम टावरों के साथ अपना 4 जी नेटवर्क लॉन्च करेगी।
सिंधिया ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी की कमी है। ऐसे गावों की संख्या लगभग 6,000 है। उन्होंने कहा कि इन गांवों में से आधे को टेलीकॉम सेवाओं से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत 6जी एलायंस के तहत मोबाइल फोन का उत्पादन कर रहा है और सरकार का लक्ष्य है कि इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पेटेंट का 10 प्रतिशत हिस्सा हासिल करे।
Leave Comments