Home / यूटिलिटी

वॉट्सएप पर दोबारा शेयर कर पाएंगे स्टेटस, जल्द ही आ रहा नया फीचर

एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा

इंदौर। वॉट्सएप की ओर से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है। इस वॉट्सऐप स्टेटस री-शेयर फीचर के नाम से पेश किया जा रहा है। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें, तो इसी तरह का फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है, जिसे अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर को जल्द भारत में रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। हालांकि जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को स्टेटस को दोबारा शेयर कर पाएंगे।

वॉट्सएप के इस अपकमिंग फीचर को बीटा वर्जन अपडेट में स्पॉट किया गया है। वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में स्टेटस रिशेयरिंग फीचर की जानकारी मिलती है, जिसके मुताबिक वॉट्सएप के स्टेट्स को दोबारा शेयर करने के लिए एक शॉर्टकट बटन दिया जाएगा। यूजर्स स्टेट्स को दोबार शेयर करते वक्त उसमें कैप्शन भी लिख पाएंगे। साथ ही कैप्शन के तौर पर इमोजी लगाने का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

जल्द वॉट्सएप यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

बता दें कि मौजूदा वक्त में अगर आप वॉट्सएप स्टेट्स को री-शेयर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको स्क्रीनशॉट लेना होता है। साथ ही दोबारा अपलोड करना होता है। लेकिन जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा वॉट्सएप यूजर्स के लिए एआई फीचर को ऐड किया जा रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही वॉट्सएप एपल एयर ड्रॉप जैसे फीचर पर भी काम कर रहा है।

You can share this post!

साल अंत तक पूरे देश में बीएसएनएल देगी 4जी सर्विस, अगले साल 5जी लांच करने की है तैयारी

वॉट्सएप ने धीरे से गायब कर दिया ये मजेदार फीचर, यूजर्स के साथ कर दिया खेल

Leave Comments