नई दिल्ली। आजकल हर कोई एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है और इसमें सबसे पॉपुलर एप है वॉट्सएप। वाट्सएप इन दिनों कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा जरिया है। एंड्रायह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है कि एक जनवरी से कई फोन में वॉट्सएप नहीं चलेगा। किटकैट पर चलने वाले एंड्राइड फोन में वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा। ये फोन एक दशक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे हैं और खास बात यह कि इनमें कोई नया अपडेट नहीं आ रहा है।
अगर आपके पास कोई ऐसा एंड्रॉयड फोन है, जो 9 से 10 साल पहले रिलीज हुआ था, तो उस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आप वॉट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नए फोन पर जाना होगा। वॉट्सएप के अनुसार यह निर्णय एपकी सुरक्षा और कार्यक्षमता को बनाए रखने के लिए लिया जा रहा है। पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म की सेक्योरिटी सुनिश्चित नहीं करता। नए-नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करते रहना जरूरी है। बग को दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है, अगर ऐप को अपडेट न किया जाए तो ये बग नुकसान पहुंचा सकते है। वाट्सएप पर नए फीचर का उपयोग करने के लिए भी आपके पास ऐसा फोन होना जरूरी है जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चला रहा है। अगर आप अब भी एंड्रॉयड का किटकैट वर्जन यूज करते हैं तो आपकोपरेशानी होगी।
इन फोन में बंद हो रही है सुविधा
–सैमसंग गैलेक्सी एस3,
–मोटोरोला मोटो जी,
–एचटीसी वन एक्स
–सोनी एक्सपीरिया जेड
–सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी
–मोटोरोला मोटो जी (पहली पीढ़ी)
–मोटोरोला रेजर एचडी
-मोटो ई 2014
–एचटीसी वन एक्स
–एचटीसी वन एक्स+
–एचटीसीडिजायर 500
–एचटीसीडिजायर 601
–एलजी ऑप्टिमस जी
–एलजी नेक्सस 4
–एलजी जी2 मिनी
–एलजी एल90
–सोनी एक्सपीरिया जेड
–सोनी एक्सपीरिया एसपी
–सोनी एक्सपीरिया टी
–सोनी एक्सपीरिया वी
Leave Comments