Home / यूटिलिटी

वॉट्सएप ने धीरे से गायब कर दिया ये मजेदार फीचर, यूजर्स के साथ कर दिया खेल

हाल ही में उपलब्ध कराई थी यह सुविधा, कई यूजर्स को हो रही परेशानी

इंदौर। हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर पर एआई चैटबॉट फीचर जोड़ा गया था। इसे मेटा एआई के नाम से जाना जाता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलने वाला एक चैटबॉट है, जिसे यूजर की मदद के लिए बनाय गया था। इसे व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने बनाया था। रोल आउट होने के बाद से ही यह फीचर काफी चर्चा में रहासिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं मेटा ने इस फीचर को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी पेश किया है। अब खबर रही है कि यह फीचर कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के फोन से यह फीचर हट गया है। लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

बताया जा रहा है मेटा ने अचानक एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज के व्हाट्सएप से मेटा एआई फीचर को हटा दिया है। लोगों के लिए यह चौंकाने वाली बात है कि मेटा ने पहले इस फीचर को जारी किया और फिर हटा दिया। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मेटा ने ऐसा क्यों किया।

हालांकि, सभी व्हाट्सएप यूजर्स के फोन से मेटा एआई चैटबॉट फीचर नहीं हटा है। ज्यादातर यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर इस फीचर को अभी भी यूज कर पा रहे हैं और यह काम भी कर रहा है। लेकिन, कई यूजर्स के फोन और विंडोज से चैटबॉट फीचर गायब हो गया है। वो इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

You can share this post!

वॉट्सएप पर दोबारा शेयर कर पाएंगे स्टेटस, जल्द ही आ रहा नया फीचर

आज से बदल गए कई नियम, क्रेडिट कार्ड से लेकर फास्टैग तक, डालेंगे आपकी जेब पर असर

Leave Comments