इंदौर। वॉट्सएप लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी में एक और नया फीचर ला रहा है। वॉट्सएप एक फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को इंटरनेट के सहारे नहीं रहना पड़ेगा।
हर बार की तरह इस बार भी नए फीचर ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा में 24.15.10.70 डेवलप किया जा रहा है। रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर बताया गया है कि यह फीचर आईफोन पर फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध हो सकता है।
वेबसाइट की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर दिखाया गया है कि iOS मैकेनिज्म में फाइल शेयर करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा होगा। यह उन कॉन्टैक्ट्स और वॉट्सएप अकाउंट के बीच फाइल शेयरिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह फीचर उन क्षेत्रों में बड़े काम आने वाला है जहां इंटरनेट कनेक्टिवटी काफी कम होती है औप इससे यूजर्स को डेली डाटा बचाने में भी मदद मिलेगी।
फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही फीचर को एंड्रॉयड और iOS तक के प्लेटफॉर्म में सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फीचर को कब रिलीज किया जाएगा हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Leave Comments