Home / यूटिलिटी

बिना रिचार्ज करवाए भी होगी कॉलिंग! WhatsApp ला रहा ये नया फीचर

वॉट्सएप जल्द ही ला रहा है नया फीचर

वॉट्सएप में जल्द ही मिलेगी नई सुविधा

नई दिल्ली। वॉट्सएप की तरफ से समय-समय पर फीचर्स में बदलाव किया जाता रहा है। अब इसमें एक नया फीचर मिलने वाला है। इसे In-App Dialer का नाम दिया गया है। जैसा नाम से ही साफ हो गया है कि आप सीधा व्हाट्सऐप से ही कॉलिंग कर पाएंगे। यानी आप सीधा व्हाट्सऐप की मदद से ही मैसेज और कॉल्स कर पाएंगे और कुछ अलग से करने की जरूरत भी नहीं होगी। इसी में आपको डायलर भी मिलने वाला है।

दुनिया भर में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए भी किसी का नंबर डायल करना आसान हो जाएगा। क्योंकि अभी अगर किसी का नंबर आपके फोन में सेव नहीं है और आप उसे कॉल करना चाहते हैं तो मुश्किल होती है। लेकिन इस फीचर के बाद आपको कॉलिंग करना काफी आसान होने वाला है। क्योंकि आपके पास डायलर पैड होगा और इसकी मदद से आप सीधा कॉल कर पाएंगे। अभी इसका ट्रायल भी स्टार्ट हो गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस हो भी रहा है। Beta Version में यूजर्स इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। In-App Dialer फीचर व्हाट्सऐप अपडेट का ही पार्ट है और इसको लेकर यूजर एक्सपीरियंस बहुत मायने रखता है। यही वजह है कि इसकी टेस्टिंग लगातार की जा रही है।

 

You can share this post!

क्या 14 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया? 12 जुलाई 2038 की तारीख को लेकर नासा ने दी जानकारी

कुछ बीमारियों से ग्रसित लोग दही के साथ नहीं खाएं आलू, होता है नुकसान

Leave Comments