नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज रविवार को ऐसी 50 धमकियां विभिन्न कंपनियों को मिली हैं। आज इंडिगो की 18, अकासा की 15 और विस्तारा की 17 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते में ही 350 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली है। अधिकांश मामलों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है। धमकी देने वाले सभी विमान कंपनियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन धमकियों के कारण जहां यात्रियों को परेशानी हो रही, वहीं एयरलाइन्स कंपनियों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा जरूर था कि सरकार इसके लिए कानून में बदलाव पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी धरातल पर नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बढ़ती फर्जी धमकियों की संख्या को लेकर आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एहतियात बरतने और आईटी नियमों के अनुसार गलत सूचनाओं को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि केंद्र सरकार इन धमकियों को रोकने के लिए इंटरनेशनल एजेंसी, कानून प्रवर्तन एजेंसी और खुफिया ब्यूरो की भी मदद ले रही है।
Leave Comments