Home / यूटिलिटी

धनतेरस के दिन 100 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार जारी है सिलसिला

सरकार और डीजीसीए के सख्ती के दावे के बीच लगातार जारी हैं धमकियां

नई दिल्ली। भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला धनतेरस के दिन मंगलवार को भी जारी रहा। आज तो हद ही हो गई है। सूत्र बताते हैं कि आज 100 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के विमान शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई माह से विमानों को बम से उड़ाने कीधमकी दी जा रही है, लेकिन अक्टूबर में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए। किसी दिन 30, किसी दिन 65 और अब यह आंकड़ा 100 पार कर रहा है। मात्र 16 दिनों में ही 510 से ज्यादा विमानों को ऐसी मकियां मिल चुकी हैं। सरकार और डीजीसीए नियमों में सख्ती की बात कर रही है, लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दे रहा। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को एयर इंडिया की 36 और इंडिगो की 35 और विस्तारा की 32 उड़ानों को ऐसी धमकी मिली है। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिली हैं। हालांकि लगातार धमकियां फर्जी निकल रही हैं, लेकिन विमान कंपनियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

You can share this post!

आज एक ही दिन में 50 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, नहीं थम रहा फर्जी धमकियों का सिलसिला

रेलवे ने आज से बदल दिए रिजर्वेशन के नियम, अब एडवांस बुंकिंग के लिए 120 दिन की जगह मिलेंगे सिर्फ 60 दिन

Leave Comments