Home / यूटिलिटी

85 विमानों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और अकासा के विमान शामिल

थम नहीं रहा धमकियों का सिलसिला, विमान कंपनियों के साथ यात्री भी हो रहे परेशान

नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। अब गुरुवार को एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एयर इंडिया के 20, इंडिगो के 25, एयर इंडिया के 20 तथा अकासा के 20 विमान शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में तो इस तरह की धमकियों का रिकॉर्ड ही बन गया है। पिछले 11 दिनों में 250 उड़ानों को इस तरह की धमकियां दी गई हैं। गुरुवार को तो हद हो गई, जब एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। डीजीसीए ने भी इस संबंध में कुछ निर्देश जारी किए हैं।

मंत्री ने दिया था आश्वासन

विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कुछ दिनों पहले कहा था कि सरकार उड़ानों को बम की धमकियों के मामलों से निपटने के लिए कानूनों में संशोधन पर विचार कर रही है। इस तरह की धमकी देने वालों को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा, लेकिन मंत्री के आश्वासन का कोई असर नहीं दिख रहा है। धमकियों के कारण यात्रियों तथा विमान कंपनियों को लगातार परेशान होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इन धमकियों सेअभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

You can share this post!

दो दिन में 40 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया के विमान शामिल

अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 20 लाख रुपए तक का लोन, दीपावली से पहले मोदी सरकार का तोहफा

Leave Comments