Home / यूटिलिटी

देख लीजिए, इस साल हैकर्स ने आपके ये पसंदीदा पासवर्ड हैक किए, कभी भी न बनाएं आसान सा पासवर्ड

आसान पासवर्ड बढ़ा सकते हैं मुसीबत, हैकर्स के लिए होती है आसानी

इंदौर। आजकल हर काम ऑनलाइन ही होता है और इन सबके लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। लोग कोई आसान सा पासवर्ड बनान पसंद करते हैं, जो उनको याद रहे। हैकर्स लोगों की इसी आदत का फायदा उठाते हैं और ये आसान से पासवर्ड उन्हें आपके मोबाइल तक पहुंचने में मदद करते हैं। एक रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही पासवर्ड की जानकारी आई है जिन्हें हैकर्स ने आसानी से हैक किया।

चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि  2024 में साइबर अटैक के मामलों में 33 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इस साल आम लोग ही नहीं बिजनेस और गवर्नमेंट सेक्टर को भी निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि कई लोग बेहद आसान पिन या पासकोड का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण हैकर्स को आसानी हो जाती है।

आसान पिन का कभी न करें इस्तेमाल

अगर आप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आसान पिन बनाने की कभी कोशिश मत करें। साइबर सिक्योरिटी की एक स्टडी में 34 लाख पिन कोड्स की जांच की गई और देखा गया कि लोग सबसे कॉमन पिन कौन सा है। पता चला कि अधिकतर लोग कॉमन पिन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अकाउंट या डिवाइस को आसानी से क्रैक किया जा सकता है। साइबर फ्रॉड और हैकर्स से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

हैकर्स को पसंद आए ये पासवर्ड

- 1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969

ये पासवर्ड नहीं हुए हैक

- 8557, 8438, 9539, 706,  6827, 8093, 0859, 6793, 0738, 6835

You can share this post!

अब दुबई जाकर रहने और घूमने में आएगी परेशानी, सरकार ने बदले हैं कुछ नियम, 8 दिसंबर से होंगे लागू

महंगाई से त्रस्त जनता को आरबीआई ने किया निराश, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, कम नहीं होगी ईएमआई

Leave Comments