नई दिल्ली। इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में करीब 17 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। साप्ताहिक छुटि्टयों के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश के कारण अगले महीने बैकों में इतना अवकाश हो रहा है। बैंकों में महीने के हर रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। इसमें त्योहारों के अवकाश को मिला लें तो दिसंबर में ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में कई क्षेत्रीय अवकाश भी हैं। इन अवकाशों के दौरान डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग से लेनदेन किया जा सकता है।
दिसंबर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
1 दिसंबर 2024: रविवार
8 दिसंबर 2024: रविवार
14 दिसंबर 2024: महीने का दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024: रविवार
22 दिसंबर 2024: रविवार
28 दिसंबर 2024: महीने का चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024: रविवार
आरबीआई द्वारा घोषित अवकाश
-3 दिसंबर (शुक्रवार)-सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
-12 दिसंबर (मंगलवार) -पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
-18 दिसंबर (बुधवार) -यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
-19 दिसंबर (गुरुवार) -गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
-24 दिसंबर (गुरुवार) -क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
-25 दिसंबर (बुधवार) -क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर (गुरुवार)-क्रिसमस आयोजन के कारण बैंक अवकाश
-27 दिसंबर (शुक्रवार)-कई स्थानों पर क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।
-30 दिसंबर (सोमवार)-यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
-31 दिसंबर (मंगलवार)-नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
Leave Comments