नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से फ्लाइट में बम होने की अफवाह से भारतीय विमान कंपनियां परेशान हैं। इसके कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन के साथ ही कुछ कानूनों में बदलाव की भी बात कही है। मंत्री ने कहा कि इस तरह की झूठी सूचना देने वाले का नाम नो-फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा।
मंत्री ने कहा कि हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए दो चीजों पर काम कर सकते हैं। पहला है विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन। एक बार अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे नो-फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा। इसके अलावा दूसरा नागरिक उड्डयन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम में बदलाव करना। मंत्री ने बताया कि हमने इस मुद्दे पर कई बैठकें की हैं। अब इस पर काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट में बम की झूठी धमकी, विमानन उद्योग के लिए नई वित्तीय परेशानी भी पैदा कर रहे हैं, इसलिए कड़े प्रावधान जरूरी हैं।
एक सप्ताह में 90 से ज्यादा धमकी
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर ही 90 से ज्यादा विमानों को उड़ाने की धमकियां मिली हैं। रविवार को 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह विमान शामिल थे। इससे पहले शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। बताया जाता है कि इन धमकियों के कारण अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है।
Leave Comments