Home / यूटिलिटी

जल्द ही देश को मिलेगी एक और सस्ती एयरलाइन, सरकार ने दी मंजूरी

छोटे शहरों को सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराने के योजना

नई दिल्ली। जल्द ही देश को एक और एयरलाइन मिलने वाली है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से इस बजट एयरलाइन एयर केरल को मंजूरी मिल गई है। सरकार से एनओसी मिलने के बाद एयर केरल की योजना है कि साल 2025 में वह अपनी सेवाएं लॉन्च कर देगी। शुरुआत में एयर केरल तीन एटीआर 72-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी। यह देश के टियर 2 और टियर 3 जैसे छोटे शहरों को आपस में जोड़ेगी। एयर केरल ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनओसी मिलने की घोषणा की है।

एयर केरल को दुबई के बिजनेसमैन अफी अहमद और अयूब कल्लाडा का समर्थन हासिल है। एयर केरल भारत के सबसे दक्षिणी राज्य की पहली रीजनल एयरलाइन होगी। पिछले साल स्मार्ट ट्रैवल्स एजेंसी के फाउंडर अफी अहमद ने एयरकेरला.कॉम डोमेन नाम को 10 लाख दिरहम में खरीदा थ।. एयर केरल के बारे में पहली बार केरल सरकार ने 2005 में प्लानिंग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन अगले साल उड़न भरना शुरू कर देगी। एयर केरल की योजना छोटे शहरों को सस्ती विमानन सेवाएं उपलब्ध कराना है। अयूब कल्लाडा ने कहा कि अब हम विमान खरीदकर एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश करेंगे।

You can share this post!

बार-बार चार्ज करनी पड़ती है बैटरी, करें यह उपाय नहीं होना पड़ेगा परेशान

दोगुनी होने वाली है अटल पेंशन योजना, बजट में हो सकती है घोषणा

Leave Comments