Home / यूटिलिटी

सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली, भारत पांच रैंक नीचे लुढ़ककर 85 वें नंबर पर आया

सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश से भी नीचे है पाकिस्तान का पासोपोर्ट

नई दिल्ली। दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है। इसे रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। भारत पांच अंक नीचे लुढ़ककर 85 वें नंबर पर आ गया है। इस पासपोर्ट के सहारे आप 57 देशो में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने साल 2025 की पहले छह महीने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग प्रकाशित की है। यह इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट की रैंकिंग तैयार करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। इस इंडेक्स के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है, जिसे रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।  सिंगापुर के बाद जापान दूसरे नंबर पर है। जापानी पासपोर्ट के जरिए लोगों को 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। वहीं, जापान के बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश किया जा सकता है।आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पास दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। ये 191 देश में वीजा फ्री एंट्री दे सकते हैं। 190 देशों में फ्री एंट्री के साथ न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पास पांचवां ताकतवर पासपोर्ट है।

103 नंबर पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान का पासपोर्ट एक बार फिर से सबसे कमजोर साबित हुआ है। इसे 103 वां स्थान प्राप्त हुआ है और इस पासपोर्ट के सहारे 33 देशों की वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। अफ्रीकी देश सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है। सोमालिया का पासपोर्ट 102वें नंबर पर हैभारत पिछले साल के मुकाबले पांच रैंक नीचे आकर 85वें नंबर पर है। इसके जरिए 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है।

You can share this post!

एयर इंडिया ने दिया नए साल का तोहफा, अब घरेलू उड़ानों में भी मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

इंदौर से हैदराबाद के लिए कल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट, हर दिन शाम को होगी रवाना

Leave Comments