नई दिल्ली। सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के करोड़ों खाताधारकों को एक मैसेज के लिए अलर्ट किया है। एसबीआई के करोड़ों खाताधारकों के खाते में सेंधमारी की कोशिशें हो रही है। फर्ज मैसेज के जरिए उनके खाते से पैसे निकाला जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने वॉर्निंग जारी की है। सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एसबीआई के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर सावधान रहें। दरअसल बीते कुछ दिनों से एसबीआई खाताधारकों से रिवॉर्ड प्वाइंट के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों को ईमेल और मैसेज केस साथ-साथ सोशल मीडिया पर घूम रहे एक फ्रॉड मैसेज के जरिए रिवॉर्ड प्वाइंट का लालच देकर साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसबीआई नेटबैंकिंग रिवॉर्ड प्वाइंट 9980 रुपये की बात कही जा रही है। मैसेज में इस रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए लोगों को एपीके फाइल अपलोड करने को कहा जा रहा है। एसएमएस, इमेल, वॉट्सएप के जरिए लोगों को ये मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह मैसेज फेक है। एसबीआई की ओर से भी कहा गया है कि वो कभी भी अपने ग्राहकों को एसएमएस या वॉट्सएप के जरिए कोई लिंक नहीं भेजता है। बैंक और सरकार की ओर से लोगों को एपीके फाइल डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी गई है।
Leave Comments