Home / यूटिलिटी

अब आप यूट्यूब के वीडियो को किसी भी भाषा में देख पाएंगे, गूगल ले आया है नया फीचर

एआई की मदद से एक भाषा को दूसरी भाषा में डब कर देगा यह नया फीचर

नई दिल्ली। गूगल अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूबल पर एक नया फीचर लेकर आया है। इससे यूट्यूब पर वीडियो देखना और सरल हो जाएगा। इस फीचर का नाम है ऑटो डबिंग। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से काम करता है। इस नए फीचर की मदद से आपर वीडियो को अब कई भाषाओं में देख सकते हैं।

इस नए फीचर में यूट्यूब अपने आप ही वीडियो को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट और डब कर देगा। अगर आपने कोई वीडियो इंग्लिश में अपलोड किया है, तो वह फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियन, इटालियन, जापानी, पुर्तगाली और स्पैनिश भाषाओं में डब हो जाएगा। इसी तरह अगर आपने वीडियो इन भाषाओं में से किसी एक में अपलोड किया है, तो वह इंग्लिश में डब हो जाएगा। यह फीचर एआई टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा। हालांकि यह फीचर अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। अभी यह कुछ चुनिंदा चैनल्स के लिए ही है, लेकिन आने वाले समय में सभी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

You can share this post!

इंदौर से कोलकाता के लिए आज से शुरू हो गई इंडिगो की नई फ्लाइट, एयर इंडिया की एक और उड़ान 15 से शुरू होगी

प्रयागराज महाकुंभ में जाने की कर लें प्लानिंग, ये दो स्पेशल ट्रेनें आपका सफर करेंगी आसान

Leave Comments