दुबई। अगर आप दुबई जाने की सोच रहे हैं तो प्लानिंग से पहले कुछ नए नियमों के बारे में जानना जरूरी है। अगर आप परिवार के साथ वहां रहने की योजना बना रहे हैं तो आपको मेजबान का रेंटल एग्रीमेंट, एमिरेट्स आईडी, निवास वीजा की प्रति और संपर्क की जानकारी देनी होगी। ये नियम 8 दिसंबर से 14 जनवरी तक दुबई शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर लागू किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बदलाव 8 दिसंबर से 14 जनवरी तक आयोजित दुबई शॉपिंग फेस्टिविल को लेकर किए गए हैं। नए नियमों के तहत सभी भारतीय पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग दस्तावेज और वापसी टिकट विवरण भी अनिवार्य है। ऐसे में रिश्तेदारों के साथ रहने वालों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे लोग जो दुबई यात्रा के दौरान अपने किसी दोस्त, परिजन या रिश्तेदार के यहां ठहरने की योजना बना रहे हैं तो आपको कई दस्तावेज देने होंगे। इन लोगों को वीजा अप्लाई करते समय मेजबान का रेंटल एग्रीमेंट, एमिरेट्स आईडी, निवास वीजा की प्रति और संपर्क की जानकारी देनी होगी। वहीं भारतीय पर्यटकों को होटल बुकिंग के दस्तावेज और वापसी की टिकट की डिटेल्स भी अनिवार्य तौर पर देनी होंगी। वीजा के साथ इन नए दस्तावेजों को संलग्न करने का नियम 8 दिसंबर से ही लागू हो जाएगा, जो 14 जनवरी तक दुबई शॉपिंग फेस्टिविल तक रहेगा। इस फेस्टिविल में काफी संख्या में भारतीय अपने परिवार सहित जाते हैं। ऐसे में नियम जटिल होने से इनकी संख्या में कमी हो सकती है। जो लोग अपने मेजबान रिश्तेदार के ये सारे डॉक्यूमेंट्स नहीं जुटा पाएंगे, उन्हें होटल में रुकना पड़ेगा।
Leave Comments