Home / यूटिलिटी

जल्द ही आपके घर के पास होगी टेस्टिंग लैब, खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित बनाने की कवायद

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हर जिले में एक मोबाइल लैब

नई दिल्ली। खाद्य पदार्थ सुरक्षा नियामक ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए नियामक ने बड़ी संख्या में मोबाइल टेस्टिंग लैब की शुरुआत की है। नियामक का लक्ष्य है कि देश के हर जिले में इस तरह का एक लैब मौजूद हो।

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध रहने से कम समय में खाने-पीने की चीजों के नमूनों की जांच संभव हो पाएगी। बकौल एफएसएसएआई- देश भर में 261 मोबाइल वैन तैनात किए गए हैं। हर जिले में इस तरह का एक वैन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे आपके घर के पास ही दूध, तेल, मसाले, फल और सब्जियों की गुणवत्ता परखी जा सकेगी और वह भी बेहद कम समय में।

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपडेट किा

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट किया। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एफएसएसएआई के  द्वारा स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ भागीदारी की।

उन्होंने कहा- स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को खाद्य स्वच्छता एवं सुरक्षा प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स यानी मोबाइल टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी अवलोकन किया गया।इसके अलावा खाद्य सुरक्षा गाइडलाइन का विमोचन, स्ट्रीट फूड वेंडर पोर्टल की शुरुआत और स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के बीच टेस्टिंग किट का वितरण भी किया गया।

You can share this post!

विदेशी भाषाओं को ट्रांसलेट करना होगा आसान, वॉट्सएप पर आने वाला है यह नया फीचर

वॉट्सएप ला रहा नया फीचर, बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे बड़ी फाइल्स

Leave Comments