Home / यूटिलिटी

अब चार महीने पहले नहीं होगा रिजर्वेशन, रेलवे ने समय सीमा घटाकर आधी कर दी, यात्रियों को होगी परेशानी

रिजर्वेशन के लिए अधिक समय मिलने से टिकट कन्फर्म होने की रहती थी संभावना

नई दिल्ली। अब आप ट्रेन में चार माह पहले रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे। आज जारी रेलवे के नोटिफिकेशन में यह समय सीमा अब दो माह यानी 60 दिन कर दी गई है। रेलवे के इस बदलाव से लोगों को परेशानी होगी। अब तक लोग चार माह पहले अपने यात्रा की प्लानिंग कर लेते थे, लेकिन समय घटने से टिकट के लिए काफी मारामारी होगी।

उल्लेखनीय है कि अब तक लोग 120 दिन पहले टिकट बुक करा लेते थे।  इतनी अवधि में वेटिंग टिकट भी कन्फर्म होने के चांसेस ज्यादा थे। अब समय घटने से जहां रिजर्वेशन के लिए आपाधापी मचेगी, वहीं वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में लोगों के पास वैकल्पिक यात्रा का विकल्प भी नहीं बचेगा।  रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा है कि अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन रहेगी। रेलवे ने कहा है कि ताज जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कोई बदलाव नहीं होगा।  विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की समय सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

You can share this post!

इंडिगो का नेटवर्क फेल, टिकट बुकिंग से चेक-इन तक परेशान हुए लोग, कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर जताया खेद

भारतीय लोगों को दुबई में मिलेगी वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा, इसके लिए कुछ शर्तों का करना होगा पालन

Leave Comments