Home / यूटिलिटी

अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 20 लाख रुपए तक का लोन, दीपावली से पहले मोदी सरकार का तोहफा

बजट में वित्त मंत्री ने किया था ऐलान, पहले 10 लाख रुपए तक ही मिलता था लोन

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने व्यवसायियों को दीपावली से पहले तोहफा दिया है। अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 10 लाख की बजाए 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024-25 के बजट में इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले 10 लाख रुपए के लोन की लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी। अब इसे लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शिशु, किशोर और तरुण नाम से तीन कैटेगरी है। अब एक नई कैटेगरी तरुण प्लस लॉन्च किया गया है। शिशु कैटेगरी तहत 50 हजार रुपए तक, किशोर स्कीम में 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इसी तरह तरुण कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। सरकार ने कहा है कि जो कारोबारी तरुण कैटेगरी के तहत लिए गए कर्ज लौटा चुके हैं, उन्हें तरुण प्लस कैटगरी के तहत 10 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तकका लोन दिया जाएगा।

 

You can share this post!

85 विमानों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और अकासा के विमान शामिल

आज एक ही दिन में 50 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, नहीं थम रहा फर्जी धमकियों का सिलसिला

Leave Comments