इंदौर। आज अगस्त की पहली तारीख है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव हुए हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालते हैं। इसमें गैस सिलेंडर के दाम से लेकर फास्टैग रूल्स , एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। जिन नियमों में बदलाव हो रहा है, उसमें गूगल मैप और आईटीआर शामिल हैं।
फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा
एक अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक के लिए एक अगस्त से फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा। नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। वहीं पांच साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में एक अगस्त से बदलाव करने का एलान किया है। अब एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करने से लेकर क्रेड, चेक, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांजेक्शन राशि पर एक प्रतिशत देना होगा। इसकी सीमा 3000 रुपये तक की तय की गई है। वहीं, 15000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर आपको एक प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव किया है।
गूगल मैप की सेवाएं हुईं सस्ती
गूगल मैप की तरफ से बिलिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू हो रहा है। नए बदलाव के बाद गूगल मैप की तरफ से भारतीयों के लिए लगने वाले चार्ज में 70 फीसद की कटौती की गई है। इतना ही नहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में लेने का वादा किया है। गूगल मैप की फीस में कटौती का असर आम यूजर्स पर देखने को नहीं मिलेगा। यह उन यूजर्स पर लगेगा, जो बिजनेस के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। गूगल 1 अगस्त से पहले तक भारत में नेविगेशन के लिए चार से पांच डालर प्रति महीने फीस लेता था। हालांकि अब एक अगस्त, 2004 के बाद इसे कम करके 0.38 से लेकर 1.50 डॉलर कर दिया गया है।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव
सरकारी गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है। आज भी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। इनके दाम आज से साढ़े आठ रुपये तक बढ़ गए हैं। इससे पहले जुलाई में सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी।
आज से आईटीआर फाइल करने पर पेनल्टी
असेसमेंट ईयर 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न आज से फाइल करने पर आपको पेनल्टी देनी होगी। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई है। अब रिटर्न फाइल करने पर आपको 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा।
Leave Comments