इंदौर। यूट्यूब में जल्द ही कई नए मजेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। अभी इसके लिए प्रयोग चल रहा है। कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ इनकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही शुरू कर दिया जोगा। प्रीमियम यूजर्स बिना कोई पैसा दिए इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। ये फीचर्स ऑडियो सुनने और वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।
इन नए फीचर्स में ऑडियो को बेहतर बनाने के लिए हाई क्वालिटी ऑडियो की टेस्टिंग भी हो रही है। इसमें यूजर्स को म्यूजिक वीडियो पर 256 केबीपीएस वाला ऑडियो ऑफर किया जा रहा है। इससे क्लैरिटी और डेप्थ के साथ ऑडियो सुनाई देगा। इसके साथ ही कंपनी यूट्यूब म्यूजिक में एआई जनरेटेड रेडियो स्टेशन को भी टेस्ट कर रही है। इसमें यूजर्स को अपनी पसंद बतानी होगी, फिर यूट्यूब का एआई मॉडल उसी आधार पर एक ट्रैकलिस्ट बनाकर दे देगा। इसके अलावा वेब पर जंप अहेड फीचर भी सुरू होने वाला है। यह फीचर मोबाइल पर पहले से है। अब प्रीमियम यूजर्स के लिए इसे वेब पर भी लाया जा रहा है। इसमें यूजर डेस्कटॉप पर ब्राउज करते समय सीधे वीडियो के बेस्ट पार्ट्स पर पहुंच पाएंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर और प्लेबैक स्पीड ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ ही अब मल्टीटास्किंग करते हुए शॉर्ट्स देखना आसान होगा। कंपनी आईओएस पर प्रीमियम यूजर्स के लिए शॉर्ट्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड टेस्ट कर रही है। इसी तरह ऑफलाइन व्यूइंग के लिए शॉर्ट्स को डाउनलोड करना भी आसान होने जा रहा है।
Leave Comments