इंदौर। इंदौर से कोलकाता जाने वाले लोगों के लिए एक नई फ्लाइट शुरू हो गई है। अब तक कोलकाता के लिए एक फ्लाइट रात में उपबल्ध थी। इंडिगो की यह नई फ्लाइट कोलकाता के लिए सुबह 6:55 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:20 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट सुबह 10:00 बजे इंदौर से कोलकाता के लिए रवाना होगी। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 15 दिसंबर से इंदौर से कोलकाता के बीच अपनी पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइंस इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, जम्मू, गोवा और अन्य कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट संचालित कर रही है। इसके लिए टिकट बुकिंग तीन श्रेणियों में हो रही है। सेवर फेयर का किराया 7,038 रुपए, फ्लैक्सी प्लस फेयर का किराया 7,799 रुपए और सुपर 6ई फेयर का किराया 8,613 रुपए रखा गया है। इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 15 दिसंबर से इंदौर से कोलकाता के बीच अपनी पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट 15 दिसंबर की शाम कोलकाता से उड़ान भरकर इंदौर आएगी। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
Leave Comments