Home / यूटिलिटी

इंडिगो के पैसेंजर्स को जल्द मिलेगी एक सुविधा, बुकिंग करते समय नहीं पूछा जाएगा आप महिला हैं या पुरूष

दूसरी कई एयरलाइंस में पहले से ही यह विकल्प, ट्रांसजेंडरों को नहीं होती परेशानी

नई दिल्ली। इंडिगो जल्द ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को एक नई सुविधा देने जा रही है। इसके तहत यह नहीं पूछा जाएगा कि टिकट बुकिंग करने वाला स्त्री है या पुरुष। ऐसी सुविधा कुछ एयरलाइंस में पहले से है।

इंडिगो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुखजीत एस पसरीचा के अनुसार, एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए बुकिंग के समय 'एमएक्स' विकल्प पेश करेगी। इससे उन ट्रांसजेंडरों को एक विकल्प मिलेगा जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहते। अभी बुकिंग प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन की वेबसाइट पर पुरुष और महिला विकल्प चुनना होता है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा पहले से ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए एमएक्स विकल्प देते हैं।पसरीचा ने कहा कि इंडिगो ने एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के लिए कई पहल को लागू किया है, जिसमें समुदाय से जुड़े लोगों की भर्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। उनके अनुसार एलजीबीटीक्यू प्लस व्यक्तियों की लगातार भर्ती हो रही है। वे एयरलाइन में उड़ान सहित विभिन्न कार्यों में काम कर रहे हैं।

You can share this post!

बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगी मुक्ति, आरबीआई के नए नियम से खाते से डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगा पैसा

आज से बदल गए कई नियम, क्रेडिट कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक पर होंगे लागू, अनचाहे कॉल से भी मिलेगी मुक्ति

Leave Comments