Home / यूटिलिटी

इंडिगो का नेटवर्क फेल, टिकट बुकिंग से चेक-इन तक परेशान हुए लोग, कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर जताया खेद

विमानतल पर लग गई कतारें, कई यात्रियों की फ्लाइट भी छूटी

नई दिल्ली। शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस का नेटवर्क फेल हो गया। इसके कारण सारी विमान सेवाएं बाधित हो गईं। बुकिंग, चेक-इन, बैगेज ड्रॉप सहित सारी सेवाएं ठप पड़ गईं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए खेद भी व्यक्त किया।

बताया जाता है कि  दोपहर करीब 12.30 बजे सिस्टम में तकनीकी समस्या आने लगी थी। कुछ ही घंटों में इंडियो की पूरी विमान सेवा ठप पड़ गई। इसका असर पूरे देश में दिखने लगा। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी। इंडियो की वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम काम नहीं कर नहीं कर रहा था। धीमे चेक इन की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।  कई यात्री अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए. यही नहीं। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी टीम सबकी सहायता के लिए है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

You can share this post!

1 अक्टूबर से बदल रहे हैं कई नियम, आपकी जेब पर भी पड़ सकता है असर

अब चार महीने पहले नहीं होगा रिजर्वेशन, रेलवे ने समय सीमा घटाकर आधी कर दी, यात्रियों को होगी परेशानी

Leave Comments