Home / यूटिलिटी

धमकियों से परेशान भारतीय विमान सेवाएं, इस साल ही 400 से अधिक धमकी भरे मैसेज

इसी महीने मिल चुकी हैं करीब 90 धमकियां, एक ही दिन में इंडिगो की पांच फ्लाइट को धमकी

नई दिल्ली। इन दिनों लगातार विभिन्न फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। विस्तारा ने शनिवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि धमकी के बाद फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतार ली गई है। यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी। इंडिगो की पांच फ्लाइट्स को तो एक ही दिन यानी शनिवार को धमकी मिली है। इसके बाद इन विमानों की लैंडिंग कराई जा रही है। अन्य समाचार के अनुसार अकासा एयर की बेंगलूरु से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के लिए ऐसी ही धमकी मिली थी। एयरलाइन ने एक्स पर कहा कि सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक करीब 400 विमानों को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। गनीमत यह रही है कि सारी धमकियां फर्जी निकलीं, लेकिन हर धमकी के बाद विमान कंपनियों के साथ ही यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। सुरक्ष एजेंसियां भी परेशान हैं, क्योंकि इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकांश धमकियां ई-मेल, ट्विटर या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म से मिल रही हैं। हालत यह हो गई कि अब अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एनआईए भी इसकी जांच में जुटी है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें किसी विदेशी ताकत का हाथ तो नहीं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अब तक करीब 400 धमकियां मिल चुकी हैं। बताया जाता है कि इस साल जून में ही सौ के करीब धमकियां मिली थीं। इसके बाद अक्टूबर में 90 से ज्यादा धमकियां मिली हैं।

You can share this post!

भारतीय लोगों को दुबई में मिलेगी वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा, इसके लिए कुछ शर्तों का करना होगा पालन

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा-फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वालों का नाम होगा नो-फ्लाइंग लिस्ट में शामिल

Leave Comments