अगर यूट्यूब देखते सो गए तो अपने आप बंद हो जाएगा वीडियो, जल्द आ रहा है यह नया फीचर
कई प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद है यह फीचर, यूट्यूब ने अब की तैयारी
- Published On :
11-Aug-2024
(Updated On : 11-Aug-2024 06:50 pm )
इंदौर। यूट्यूब की तरफ से प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाया जा रहा है। अगर आप वीडियो देखते-देखते सो जाते हैं तो एक तय समय के बाद वीडियो अपने बंद हो जाएगा। इससे आपके डाटा की बचत होगी। हालांकि यह फीचर पहले से ही कुछ प्लेटफार्म पर मौजूद हे। स्पॉटिफाई ने कुछ समय से स्लीप टाइमर्स ऑफर किए हैं, और यहां तक कि टिक टॉक ने भी इसी तरह का प्रयोग किया है।
इसे एक्सेस करने के लिए स्लीप टाइमर प्रीमियम सब्सक्राइबर साइन अप करना होगा। मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पर यूट्यूब खोल सकते हैं और एक वीडियो प्ले करते समय सेटिंग्स मेनू पर जा सकते हैं। एक बार इनेबल करने के बाद, यूजर्स 10 से 60 मिनट तक की टाइमर ड्यूरेशन में से सेलेक्ट कर सकते हैं, या वीडियो के एंड पर प्लेबैक को पॉज करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। यूट्यूब कई नए फीचर पर भी काम कर रहा है। कंपनी ने पिछले टेस्ट्स में एक एआई-पावर्ड असिस्टेंट को शामिल किया है जो वीडियो-रिलेटेड सवालों का जवाब दे सकता है।
Previous article
बीएसएनएल जल्द देने जा रहा यूनिवर्सल सिम, अब हर जगह मिलेगा 4जी और 5जी का सपोर्ट
Next article
लैपटॉप पर वॉट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, आपकी प्राइवेसी पर मंडराता रहता है खतरा
Leave Comments