Home / यूटिलिटी

अब भी आप ले सकते हैं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, सरकार ने सात महीने बढ़ाई सब्सिडी

इलेक्ट्रिक कार पर अभी सबसे कम पांच फीसदी जीएसटी

नई दिल्ली। सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी सात महीने के लिए बढ़ा दी है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर 10 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने इन वाहनों पर मिलने वाले सब्सिडी प्लान को बढ़ाकर मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। सरकार इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों पर भी 50 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अप्रैल 2024 से इसे 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

यह जानकारी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि मार्च 2026 तक टू-व्हीलर के क्षेत्र में करीब 10 फीसदी वाहनों को उतारा जाए। इसी तरह करीब 15 फीदी  तीन पहिया वाहनों को उतारने का लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग को बढ़ाने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना जरूरी है।

अभी इलेक्ट्रिक कारों पर सबसे कम जीएसटी

सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक कारों पर सबसे कम पांच फीसदी जीएसटी लगाई जाती है। इतना ही नहीं सरकार ने बजट में 4,391 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक बसों की सब्सिडी के लिए रखा है। सरकार चाहती है कि सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चलें।

You can share this post!

अगले साल से बीएसएनल को नहीं कोसेंगे आप, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा, 4जी तो चालू होगा ही, 5जी का नेटवर्क भी हो रहा तैयार

अब 70 पार बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, अगले महीने दो प्रोजेक्ट होंगे शुरू

Leave Comments