नई दिल्ली। टेलिकॉम जगत में दो टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा मौजूद है। हालांकि सरकार ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए सरकार ने एक बड़ा प्लान बनाया है, जिसके तहत बीएसएनएल को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए स्वतंत्र तौर पर काम करने सरकारी टेलिकॉम कंपनी एमटीएनएल को बीएसएनलएल के साथ मर्ज किया जा सकता है।
दरअसल एमटीएनएल लगातार नुकसान में जा रही थी। सरकार को एमटीएनएल के 30,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है। इस भुगतान के बाद एमटीएनएल का पूरा काम बीएसएनएल को दे दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल एमटीएनएल कंपनी को बंद करने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन कंपनी स्वतंत्र तौर पर काम नहीं करेगी।
जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों प्राइवेट टेलिकॉम सर्विस के मुकाबले में पिछड़ रही हैं। देश में 4जी और 5जी नेटवर्क रोलआउट होने के बाद प्राइवेट और सरकारी टेलिकॉम सर्विस में साफ अंतर देखा जा सकता है। लेकिन अब सरकार बेहतर प्रबंधन और वित्तीय देखरेख से बीएसएनएल को प्राइवेट कंपनियों जैसे जियो और एयरटेल के मुकाबले में एक दमदार ऑप्शन के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है।
Leave Comments