नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। के मौसम के दौरान लोगों को प्रचंड हीटवेव झेलनी पड़ी है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में हीटवेव से लोगों की हालत खराब की है। मौसम विभाग ने कहा कि हीटवेव जल्द ही खत्म होने वाली है। अगले 3 दिन में 5 डिग्री पारा डाउन जाने वाला है।
मौमस विभाग के अनुसार उत्तर भारत में तीन-चार दिन में पूरी तरह से मानसून आ जाएगा। इस बार नॉर्मल से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। चार से छह प्रतिशत ज्यादा बारिश होगी और इस बार ये किसी एक इलाके में नहीं होगी, बल्कि कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश होगी तो कुछ में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। उत्तर-पश्चिम भारत का थोड़ा हिस्सा और पूर्वी भारत के हिस्से में कम बारिश होने की संभावना है। दूसरे इलाकों में बारिश सामान्य से ज्यादा होने वाली है। । तीन चार दिनों में बिहार, झारखंड, उत्तराखंड में मॉनसून आ जाएगा। सबसे आखिरी में 5 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान में मानसून दाखिल होगा। पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों मानसून दाखिल होगा।
Leave Comments