Home / यूटिलिटी

वॉट्सएप को पीछे छोड़ने की तैयारी में एलन मस्क, एक्स पर ला रहे नया फीचर, मुफ्त में कर सकते हैं कॉल

वीडियो कॉलिंग के साथ कॉन्फ्रेंस कॉलिंग का भी मिल सकता है ऑप्शन

इंदौर। अब ट्विटर यानी एक्स पर भी वॉट्सएप जैसे फीचर आने वाले हैं। नए-नए प्रयोग करते रहने वाले एलन मस्क एक्स को और अधिक उपयोगी बनाने जा रहे हैं। मस्क की तैयारी है कि अब एक्स पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को दी जाए। इस सुविधा के शुरू होने के बाद इस तरह के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्स के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी के एक अधिकारी ने बताया है कि बहुत जल्द नया फीचर मिलने वाला है। इसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। अभी ये फीचर लाने पर विचार किया जा रहा है और तैयारी भी की जा रही है। बहुत जल्द यूजर्स को इसका ट्रायल फीचर मिल सकता है। अभी तक वीडियो कॉलिंग फीचर पर गूगल, व्हाट्सएप और जूम का दबदबा है और इन्हीं को टक्कर देने का फैसला लिया गया है।

वीडियो कॉलिंग के साथ ही नॉर्मल कॉलिंग की सुविधा देने की भी तैयारी है। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि ये फीचर कब तक शुरू होंगे। एलन मस्क की तरफ से कुछ समय पहले एक्स पर इसको लेकर जानकारी शेयर की गई थी। एलन मस्क ने जब से ट्विटर पर आधिपत्य जमाया है इस पर लगातार नए-नए फीचर जोड़ने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इसका यूआरएल भी पूरी तरह बदल दिया था। नए फीचर्स में संभव है कि  कॉन्फ्रेंस कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया जाए।

You can share this post!

आज से बदल गए कई नियम, क्रेडिट कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक पर होंगे लागू, अनचाहे कॉल से भी मिलेगी मुक्ति

4 से 17 सितंबर तक मालवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, पलवल लाइन पर काम के कारण रेलवे ने लिया फैसला

Leave Comments