Home / यूटिलिटी

अब 70 पार बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, अगले महीने दो प्रोजेक्ट होंगे शुरू

बच्चों के टीकाकरण के लिए एक पोर्टल भी हो रहा है लांच

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने वाली है। अक्टूबर महीने में पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय अगले महीने दो बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से एक है टीकाकरण सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल करना और दूसरा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देना। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस संबंध में फैसला लिया था।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मंत्रालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा आयुष्मान योजना की जानकारी दी थी। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए एक पोर्टल की बात कही थी। इसकी तैयारी हो चुकी है।  नड्डा ने कहा है कि देश में टीकाकरण सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। यह पोर्टल गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की आयु तक के बच्चों के टीकाकरण और दवाओं का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए बनाया गया है। इन सभी को ट्रैक करने के लिए पोर्टल बनाया गया है, यह 11 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगा। इसमें एक एसएमएस अलर्ट सिस्टम भी होगा।

You can share this post!

अब भी आप ले सकते हैं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, सरकार ने सात महीने बढ़ाई सब्सिडी

बीएसएनल लेकर आया नया प्लान, हर माह 5000 जीबी डेटा, दूसरी कंपनियों को मात देनी की तैयारी

Leave Comments