इंदौर। एक जुलाई से आपके आसपास कई बदलाव हो गए हैं। बदलाव आपकी जेब पर भारी पड़ने वाले हैं। क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट, सिम कार्ड से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक 1 जुलाई 2024 से कई बड़े बदलाव हो गए हैं। इतना ही नहीं जुलाई में हीं पैसों से जुड़े कई और बदलाव होने की उम्मीद भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में ही पूर्ण बजट पेंश करेंगी।
1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम लागू हो गए हैं। आरबीआई के नए नियम के मुताबिक सभी बैंकों को क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए करना होगा। इस लिस्ट में HDFC, ICICI जैसे कई बैंक हैं, जिन्होंने अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है? अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है? ऐसे में उन बैंकों के ग्राहकों को परेशानी होगी, जिन्होंने अभी तक इसे एक्टिव नहीं किया है।
महंगा हुआ क्रेडिट कार्ड
इसके अलावा 1 जुलाई से एसबीआई के कई क्रेडिट कार्ड्स पर रिवार्ड प्वाइंट मिलने बंद हो जाएंगे। वहीं 1 जुलाई से आईसीआईसीआई बैंक ने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर सेवा शुल्कों में बदलाव करते हुए इसे बढ़ा दिया है। बैंक ने एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी कार्डों के लिए कार्ड ट्रांसफर शुल्क को 100 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है।
मोबाइल यूजर्स की भी बढ़ी परेशानी
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ट्राई ने सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी के नियम को बदल दिया है। 1 जुलाई से सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी के नए नियम लागू हो गए हैं। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियम को पहले से ज्यादा सख्त बना दिया है। नए नियम के तहत नंबर पोर्ट कराने के लिए यूजर को पहले एक आवेदन जमा करना होगा, फिर मोबाइल नंबर यूजर्स को अपनी पहचान और सभी डिटेल्स को वेरिफाई कराना होगा। ओटीपी के जरिए नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत सिम कार्ड लेते वक्त यूजर्स को आवश्यक पहचान पत्र के साथ एड्रेस सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इतना ही नहीं यूजर्स को बायोमेट्रिक विरेफिकेशन भी कराना होगा। मोबाइल रिचार्ज कराने पर ज्यादा पैसे देने होंगे। रिलायंस जियो, वोडाफोन-आईडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ बढा दिए हैं।
Leave Comments