इंदौर। कॉकरोच किचन से लेकर पूरे घर के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। बाजार में इसे भगाने के लिए कई स्प्रे तथा जेल भी मिलते हैं, जिस पर लोग हजारों रुपए खर्च करते हैं। कुछ घरेलू नुस्खों से भी इन्हें भगाया जा सकता है और इसके लिए अलग से आपको पैसे खर्च करने की जरूत नहीं है।
रसोई में रखे तेज पत्ते को पीसकर इसे कॉकरोच के ठिकानों पर छिड़क दें, जिन पानी वाली जगहों पर कॉकरोच नजर आते हैं वहां इन पत्तों को जरूर रखें। कॉकरोच तेज पत्ता देखकर भागने लगेंगे और मुड़कर आने से डरेंगे। इसके अलावा बेकिंग सोडा भी कॉकरोच का रामबाण इलाज है। इस पाउडर से ना सिर्फ कॉकरोच बल्कि घर के बहुत से कीड़े-मकौड़े मर जाते हैं। एक कटोरी में बेकिंग सोडा के साथ चीनी और थोड़ा पानी मिलाकर गोलियां बना लें। इन गोलियों को कॉकरोच के ठिकानों पर ले जाकर रख दें। कॉकरोच इन गोलियों को खाकर मर जाएंगे।
इसके अलावा नीम के पत्तों को सुखाकर इनका पाउडर तैयार करें। इस पाउडर को कॉकरोच के ऊपर या कॉकरोच सबसे ज्यादा जहां दिखते हैं वहां छिड़क दें। एक अन्य नुस्खा प्लाज और लहसुन का है। प्याज को पीसकर उसमें लहसुन कूटकर मिलाएं और बराबर मात्रा में ही काली मिर्च कूटकर डालें। तीनों चीजों के इस पेस्ट को पानी में मिलाकर पतला लिक्विड तैयार करें। इसे कॉकरोच के अलावा अन्य कीड़ों पर भी छिड़क सकते हैं।
Leave Comments