नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। प्राइवेट कंपनियों के इस ऐलान के बाद लोगों को इकलौता सहारा बीएसएनएल दिखने लगा और लोग इस कंपनी के नंबर पर पोर्ट कराने लगे। अब बीएसएनएल इस साल के अंत तक पूरे देश में 4जी सर्विस शुरू कर देगी। इसके साथ ही अगले साल 5जी सर्विस भी लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह बताया गया है कि चार मेट्रों शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4जी साइट्स शुरू हो गई हैं। इसके अलावा जयपुर, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, और चंडीगढ़ में भी साइट्स 4जी साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं। उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल अपने बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशंस में से ज्यादातर को 4जी साइट्स में तब्दील करने का प्रयास कर रही है।
केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि मार्च महीने के आखिर तक देशभर में बीएसएनएल के करीब 67 हजार 340 टावर्स थे। इसने 12 हजार 502 टावर्स को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को लीज पर दिया है। इतना ही नहीं हाल में कंपनी की मदद के लिए पीएम मोदी से भी निवेदन किया गया था। बाकायदा इसके लिए पीएम को भारतीय मजदूर संघ की तरफ से पत्र लिखा गया। इस साल के बजट में BSNL को 82 हजार 916 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में टेलीकॉम प्रोजेक्ट्स और टेलीकॉम मिनिस्ट्री के तहत आने वाली सरकारी कंपनियों के लिए लगभग 1 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा बीएसएनएल को मिला है।
Leave Comments