नई दिल्ली। बीएसएनल अपनी सुविधाओं में विस्तार करता जा रहा है। इसके तहत अब कंपनी ने 4जी और 5 जी रेडी सिम कार्ड देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को ओवर-द-एयर (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) कार्ड जारी किए जाएंगे। इसे कहीं भी एक्टिवेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों को अपना मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा भी दी जाएगी।
सरकारी कंपनी ने शनिवार 10 अगस्त को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 4जी और 5जी सर्विस के रोलआउट के बाद यूजर्स को बिना भौगोलिक रिस्ट्रिक्शन के अपने मोबाइल नंबर को चुनने का मौका मिलेगा। साथ ही सिम बदलने में भी मदद मिलेगी। इस सिम को बीएसएनएल ने पायरो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है।
उल्लेखनीय है कि अन्य मोबाइल कंपनियों द्वारा दर बढ़ाने के बाद से ही लोग बीएसएनएल की तरफ झुके हैं। पिछले महीनों में काफी संख्या में लोगों ने दूसरी कंपनियों से बीएसएनल में पोर्ट कराया है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीएसएनल के 5जी नेटवर्क का निरीक्षण किया था और इस दौरान उन्होंने इससे बात भी की थी।
Leave Comments