नई दिल्ली। जब से दूसरी कंपनियों ने अपने टैरिफ रेट बढ़ाए हैं, बीएसएनल लगातार उन्हें मात देने की तैयारी में जुटा है। यही वजह है कि दूसरी कंपनियों से बीएसएनल में पोर्ट कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब बीएसएनएल ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर के लिए एक किफायती प्लान लेकर आया है। इसमें 5000 जीबी डेटा 999 रुपए प्रति माह में मिलेगा। इस योजना में 200 एमबीपीएस की तेज स्पीड भी मिलेगी।
बीएसएनल ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि इस योजना के लिए कोई इंस्टालेशन शुल्क भी नहीं लिया जा रहा। इसके अलावा डेटा समाप्त होने के बाद, 10 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान के साथ कई ओटीटी एप्स भी मुफ्त में मिल रहे हैं। साथ ही पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल भी किए जा सकते हैं।
Leave Comments