Home / यूटिलिटी

बीएसएनल का 278 जीबी डाटा हैकर्स के हाथ, घर का एड्रेस तक है शामिल!

साइबर ठगी का शिकार बन सकते हैं लोग

एक डिजिटल रिस्क मैनेजमेंट फर्म ने दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सर्वर में सेंध लगने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के करीब 278 जीबी डाटा हैकर्स के पास पहुंचा है। इस डाटा लीक में लोगों के सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, सर्वर सिक्योरिटी कीज आदि शामिल हैं। इन डाटा का इस्तेमाल गलत कार्यों में किया जा सकता है और इन डाटा की मदद से लोगों को साइबर ठगी का शिकार भी बनाया जा सकता है।

इस डाटा लीक की जानकारी डिजिटल रिस्क मैनेजमेंट फर्म Athenian Tech ने दी है। इस डाटा लीक की घटना को kiberphant0m नाम के हैकर ने अंजाम दिया है। कहा जा रहा है कि यह डार्क वेब पर उसका निक नेम हो सकता है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह डाटा लीक किसी हैकर ने किया है या किसी हैकर ग्रुप ने।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लीक हुए बीएसएनएल के इस डाटा में यूजर्स की जानकारी के अलावा भी कई संवेदनशील जानकारियां हैं। लीक डाटा में सर्वर का भी स्नैपशॉट शामिल है। लीक हुआ डाटा में इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आडेंटिटी नंबर के अलावा, सिम कार्ड की डीटेल, पिन कोड, ऑथेंटिकेशन कीज जैसी कई जानकारी हैं।

लीक डाटा में बीएसएनएल के SOLARIS सर्वर का डाटा भी शामिल है। इन डाटा का इस्तेमाल सिम कार्ड क्लोनिंग के लिए भी हो सकता है। बीएसएनएल ने इस डाटा लीक पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

You can share this post!

नए टेलीकॉम कानून में कई कड़े प्रावधान, गलत तरीके से सिम कार्ड खरदीने पर 50 लाख का जुर्माना

किचन में रखा लहसुन कई बीमारियों के आता है काम, कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ही संक्रमण से भी बचाता है

Leave Comments