Home / यूटिलिटी

लैपटॉप पर वॉट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, आपकी प्राइवेसी पर मंडराता रहता है खतरा

सेटिंग करते वक्त सावधानी रखकर बच सकते हैं परेशानी से

इंदौर। इन दिनों वॉट्सएप के बगैर गुजारा मुश्किल है। इसलिए वर्कप्लेस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी अधिकांश लोग लैपटॉप में वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यह अपने काम को काफी आसान कर देता है, लेकिन इसके खतरे भी कम नहीं हैं। इससे प्राइवेसी भी भंग होती है। जानकार कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिसे आप सुरक्षित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वॉट्सएप की तरफ से प्राइवेसी एक्सटेंशन का ऑप्शन दिया जाता है। आप गूगल क्रोम में जाकर इसे ऑन कर सकते हो। इसका मतलब है कि ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। इसमें आप चैट्स को छिपा सकते हैं। आपको कोई चैट नजर नहीं आने वाली है। आपको सीधा कॉन्टैक्ट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आप कोई भी चैट पढ़ सकते हैं। दरअसल ये ऐसे यूजर्स के लिए लाया गया था जो ज्यादातर लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल की तरफ से मिलता है ऑप्शन

आपको बता दें कि इसे ऑन करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है। गूगल की तरफ से ही इसका ऑप्शन दिया जाता है। आपको गूगल पर जाना होगा और यहां जाने के बाद आपको प्राइवेसी एक्सटेंशन के ऑप्शन में जाना होगा। यहां जाने के बाद आप इसे इंस्टॉल करेंगे और आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें आपको एक ऐसा भी ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप खुद सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कितनी चैट हाइड करनी है।

इस तरह दूर हो सकती है परेशानी

 

इस फीचर का सीधा उद्देश्य था कि यूजर्स को प्राइवेसी मुहैया करवाना। क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था। पहले यूजर्स जैसे ही व्हाट्सएप को स्क्रीन पर ओपन करते थे तो सभी चीजें नजर आने लगती थीं। लेकिन इसमें बदलाव करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा था। एक बार ये फीचर ऑन करने के बाद आपको कुछ परेशानी नहीं होती है। इसमें आप आसानी से फीचर की तलाश कर सकते हैं और चैटिंग के दौरान किसी को आपकी प्राइवेट चैट्स का भी पता नहीं चलेगा।

You can share this post!

अगर यूट्यूब देखते सो गए तो अपने आप बंद हो जाएगा वीडियो, जल्द आ रहा है यह नया फीचर

केंद्र सरकार ने लगाया 156 दवाओं पर प्रतिबंध, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे थे इनका इस्तेमाल

Leave Comments