Home / यूटिलिटी

अगले महीने 28 दिन की फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने जारी की सूची, इस हिसाब से बना लें प्लान

इन छुटि्टयों में स्थानीय और शनिवार-रविवार का अवकाश भी है शामिल

नई दिल्ली। नए साल का पहला महीन अब खत्म होने वाला है। इसके बाद 28 दिन की फरवरी शुरू होगी। आपको जानकर यह आश्चर्य हो सकता है कि फरवरी में लगभग आधे दिन यानी 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी सूची जारी कर दी है। इसलिए अगले महीने को प्लान करते समय आप इन छुटि्टयों का ध्यान रख लें। हालांकि जरूरी नहीं कि आपके शहर में इन 14 दिन ही छुट्‌टी रहे, क्योंकि इसमें स्थानीय अवकाश भी शामिल हैं। इस हिसाब से विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन छुटि्टयां रहने वाली हैं।

फरवरी में इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक

-3 फरवरी को सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

-11 फरवरी को मंगलवार के दिन थाई पूसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।

-12 फरवरी को बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती पर शिमला के बैंक बंद रहेंगे।

-15 फरवरी को शनिवार के दिन लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंकों की छुटि्टयां रहेंगी।

-19 फरवरी बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बेलापुर, मुंबई, नागपुर के बैंक बंद रहेंगे।

-20 फरवरी गुरुवार को स्टेटहुड डे/स्टेट डे के दिन आईजॉल और ईटानगर के बैंकों में छुट्‌टी रहेगी।

-26 फरवरी बुधवार के दिन महाशिवरात्रि पर अहमदाबाद, आईजॉल, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, शिमला, श्रीनगर,, तिरुअनंतपुरम के बैंकों में छुट्‌टी रहेगी।

-28 फरवरी शुक्रवार को लोसार के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

फरवरी में शनिवार-रविवार के अवकाश

-2 फरवरी को बैंकों में रविवार के कारण छुट्‌टी रहेगी।

-8 और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार है और इसके अगले दिन रविवार होने के कारण छुट्‌टी रहेगी।

-16 फरवरी को रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी है।

-22 और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है और अगले दिन रविवार की छुट्‌टी है।

You can share this post!

यूट्यूब में जल्द मिलेंगे कई नए मजेदार फीचर्स, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ शुरू हुई टेस्टिंग

Leave Comments