Home / यूटिलिटी

ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चल रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रेलवे अब करेगा सख्ती

अब जुर्माने के साथ बोगी से पड़ सकता है उतरना

इंदौर। अगर आप वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। रेलवे ऐसे यात्रियों के साथ अब सख्ती कर रहा है। रेलवे ने कहा है कि अगर किसी यात्री ने अब नियम को तोड़ा तो उस पर सिर्फ पेनाल्टी लगाई जाएगी, बल्कि टीटी उसे बीच रास्ते ही उतार देगा।

कहा जा रहा है कि रेलवे ने अब वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्बों में सफर करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपका टिकट वेटिंग रह गया है तो आप एसी या स्लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। भले ही आपने टिकट स्टेशन की खिड़की से ऑफलाइन ही क्यों खरीदा हो। इस तरह के टिकट पर भी अब रेलवे ने रिजर्व डिब्बों में सफर करने पर रोक लगा दी है। वैसे तो यह फैसला रिजर्व डिब्बों में कंफर्म टिकट के साथ सफर करने वालों की सहूलियत के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसका वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर बड़ा असर पड़ेगा।  

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग टिकट पर सफर करने का प्रतिबंध आज से नहीं अंग्रेजों के जमाने से लागू है लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। रेलवे का साफ नियम है कि अगर आपने विंडो से भी टिकट खरीदा है और वह वेटिंग रह गया तो उसे कैंसिल कराकर पैसा वापस ले लें। यात्री ऐसा करने के बजाय यात्रा करने के लिए डिब्बे में चढ़ जाते हैं, लेकिन यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही।

You can share this post!

आपके एंड्रॉयड फोन से हो सकती है परेशानी, सरकारी एजेंसी ने तुरंत अपडेट करने को कहा

बारिश में उमस से हो रहे हैं परेशान, चिपचिप से बचने के लिए बदल लें एसी की सेटिंग

Leave Comments