Home / यूटिलिटी

बारिश में उमस से हो रहे हैं परेशान, चिपचिप से बचने के लिए बदल लें एसी की सेटिंग

कूलर नहीं करता काम, एसी से मिलती है राहत

इंदौर। पूरे देश में बारिश हो रही है।  इससे तेज धूप और गर्मी से राहत तो मिल गई है लेकिन उमस परेशान कर रही है। खासकर घर के अंदर चिपचिप वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। इस मौसम में कूलर ठीक से काम नहीं करता है, एसी से जरूर राहत मिलती है। इसमें उमस भरी गर्मी के लिए बेहतर ऑप्शन होते हैं। हालांकि, कई बार गलत मोड पर एसी चलाने के कारण लोगों को उमस से परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में एसी की सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जररूत पड़ती है जिससे हम उमस और चिपचिपाहट कमरे से दूर हो जाती है।

आजकल सभी एसी नई टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और स्प्लिट और विंडो एसी दोनों में अलग-अलग मौसम के हिसाब से ही अलग-अलग मोड्स उपलब्ध होते हैं। मौसम और तापमान के हिसाब से आप अलग-अलग मोड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। बारिश के मौसम में गर्मी कम हो जाती है लेकिन हवा में नमी बढ़ जाने की वजह से उमस और चिपचिपाहट होने लगती है। उमस को दूर करने के लिए एसी को ड्राई मोड पर चलाना चाहिए। इसके लिए आपको रिमोट में ड्राई मोड सेलेक्ट करना है। ड्राई मोड सेलेक्ट करते हैं तो एसी का कूलिंग कॉइल ठंडा हो जाता है। इस मोड में रूम की हवा इस कॉइल से होकर जाती है। इस ठंडे कॉइल के संपर्क में आते ही हवा में मौजूद नमी पानी की बूंदों में कन्वर्ट हो जाती है और ड्रेनेज पाइप के जरिए यह बाहर निकल जाती है। इस तरह से एसी आपके रूम से नमी को पूरी तरह से खत्म कर देता है।

You can share this post!

ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चल रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रेलवे अब करेगा सख्ती

ज्यादा सिम कार्ड रख मुसीबत मोल न लें, नए नियमों में है जुर्माने का प्रावधान

Leave Comments