नई दिल्ली। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने देश में एक और एयरलाइन शंख एयर को मंजूरी दे दी है। मिनिस्ट्री ने फिलहाल तीन साल के लिए एनओसी दी है। अब डीजीसीए की मंजूरी के बाद यह एयरलाइन अपनी सेवा शुरू कर देगी। इस एयरलाइन का मुख्य ठिकाना लखनऊ और नोएडा होगा।
अपनी वेबसाइट पर शंख एयर ने जानकारी दी है कि यह उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन बनने वाली है। कंपनी देश के सभी बड़े शहरों के लिए अपनी सेवा शुरू करेगी। कंपनी का टारगेट हाई डिमांड और कम फ्लाइट वाले रूट रहेंगे। फिलहाल भारत के आसमान पर इंडिगो और एयर इंडिया का कब्जा है। फिलहाल 63 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। टाटा ग्रुप के पास आने के बाद एयर इंडिया भी लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है। इसी वर्ष नवंबर में उसका विस्तारा के साथ मर्जर होने की संभावना है। इसके साथ ही एयर इंडिया की योजना एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मर्जर की भी है। इन दो बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला नहीं करने के कारण गो एयर, किंगफिशर एयरलाइन्स और जेट एयरवेज अपनी सेवा बंद कर चुकी है। स्पाइस जेट फिलहाल आर्थिक संकट का सामना कर रही है।
.
Leave Comments