Home / यूटिलिटी

95 प्रतिशत लोग स्पैम कॉल से परेशान, एक सर्वे में हुआ खुलासा, और बढ़ते जा रहे मामले

क्रेडिट कार्ड, होम लोन के लिए दिन भर आते रहते हैं कॉल्स

इंदौर। स्पैम कॉल और मैसेज एक बहुत बड़ी समस्या है। हालांकि कि इसके लिए सरकारी प्रयास भी हुए हैं। ट्राई ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन दिनोंदिन इनकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। हाल ही में एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 95 प्रतिशत लोग हर दिन अनचाहे फोन कॉल्स और मैसेज से परेशान हो रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्वे हाल ही में लोकल सर्किल नामक एजेंसी ने किा है। इसमें बताया गया है कि  स्कैमर्स भी लोगों से ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। 77 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स को रोजाना कम से कम तीन बार ऐसे कॉल्स आ रहे हैं। इनमें होम लोन, क्रेडिट कार्ड तथा अन्य फाइनेंसियल कंपनियों के फोन शामिल हैं। सर्वे केअनुसार पिछले 6 महीने में इन मामलों की संख्या 54 प्रतिशत से 66 प्रतिशत तक बढ़ी है।

ट्राई ने बढ़ाया समय

स्मार्टफोन और टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जाने वाले फीचर भी अब काम नहीं आ रहे। हाल ही में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेजेज रोकने के निर्देश दिए थे। इसकी अंतिम तिथि  1 सितंबर थी, लेकिन अब इसे 1 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्राई चाहती है कि वह जल्दी ही फेक और स्पैम कॉल्स पर रोक लगाए।

You can share this post!

4 से 17 सितंबर तक मालवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, पलवल लाइन पर काम के कारण रेलवे ने लिया फैसला

ट्राई ने स्पैम कॉल के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, 2.75 लाख टेलीफोन नंबर काटे, 50 फर्म की सेवाएं बंद

Leave Comments